महराजगंज: भारत– नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर चेकिंग के दौरान मां सरस्वती की एक और 38 पीस पीली धातु के सारस की मूर्ति बरामद किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ठूठीबारी बार्डर के राजाबारी नेपाल बार्डर नो मेंस लैंड से तकरीबन आधा किलोमीटर पहले तस्करी को नेपाल लेकर जाते हुए पकड़ा गया है।
पकडे गए आरोपी का नाम उदयराज मिश्र पुत्र परशुराम मिश्र निवासी भक्सीपुर पाल्हीनंदन वार्ड नं 2 जिला नवलपरासी नेपाल के रूप में पहचान हुई। फिलहाल गिरफ्तार कर पूछ–जारी है।