Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: विदेश से धमकी देने के बाद घर आकर चढ़ाई गाड़ी, पांच लोगों को मारकर किया जख्मी, केस दर्ज होने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हमलावर

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन से दबाकर मारने के कोशिश का मामला सामने आया है। इसके बाद मारपीट कर पांच लोगों को जख्मी भी कर दिया गया। थाने में केस दर्ज होने के बाद भी हमलावर खुलेआम घूमकर अब धमकी दे रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: विदेश से धमकी देने के बाद घर आकर चढ़ाई गाड़ी, पांच लोगों को मारकर किया जख्मी, केस दर्ज होने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हमलावर

महराजगंज: थाना क्षेत्र के खम्हौरा टोला बंजरिया निवासी जमालु पुत्र जिलेदार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित ने कहा कि 16 जुलाई को वो मोहर्रम के त्योहार पर अपने परिवार व गांव के अन्य लोगों के साथ ताजिया मिलान कर रहे थे।

इसी समय पहले से मौके की फिराक में कुछ लोग चार पहिया वाहन में बैठे थे। पल्सर मोटरसाइकिल पर यूपी 56 एयू 9785 सड़क के किनारे हमारा भतीजा मुन्ना अली पुत्र साबिर बैठा था। इसी दौरान चार पहिया बलेनो गाड़ी यूपी 56 ए डब्ल्यू 1533 ने आकर मोटरसाइकिल में जान से मारने की नियत से ठोकर मार दी।

मोटरसाइकिल चार पहिया वाहन के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि हमारा भतीजा मुन्ना दूर जा गिरा। इसके बार चार पहिया में बैठे अकरम पुत्र तैयब, इमरान पुत्र तैयब, इरशाद पुत्र अलहम, आलम पुत्र गफूर निवासी खम्हौरा धोडहवा वार्ड नंबर छह नगर पंचायत निचलौल गाड़ी से उतरकर आए और मारने पीटने लगे। हमारे अलावा बीच-बचाव करने आए पांच लोगों को भी जमकर मारा पीटा गया।

विवाद के दौरान तैमूर अली, अब्दुल हसन, मुन्ना और खातून निशा पत्नी इसहाक को काफी चोटें आईं। जमालू की तहरीर पर निचलौल थाने में अकरम, इमरान, इरशाद, आलम पर पुलिस ने धारा 281, 115 (2) 352, 351 (2) का केस पंजीकृत किया गया।

जमालू ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि उक्त आपराधिक प्रवृति के लोग विदेश से ही जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने इसके चार पहिया वाहन को भी छोड़ दिया है और किसी की गिरफ्तारी भी अभी तक नहीं की है। उक्त लोग हम लोगों को अब फिर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

Exit mobile version