Site icon Hindi Dynamite News

Rolls-Royce: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

लग्जरी कार बनाने वाली मशहूर कंपनी रोल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार को लॉन्च किया है। इस कार की कीमत और फिचर्स जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rolls-Royce: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्लीः रॉल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार को लॉन्च किया है। इसकी कीमत जितनी ज्यादा है उसके फीचर्स उतने ही ज्यादा बेमिसाल हैं।

रोल्स रॉयस बोट टेल कार

इस कार का नाम बोट टेल है और इसकी कीमत 20 मिलियन पाउंड्स यानि लगभग 200 करोड़ रुपये है। इस कार को चार साल की मेहनत के बाद रोल्स रॉयस ने तैयार किया है। ये चार सीटों वाली लग्जरी कार है और ये 19 फीट लंबी है। 

दुनिया की सबसे महंगी नई कार रोल्स-रॉयस की बोट टेल एक नॉटिकल-थीम वाली लक्ज़री वाहन है जिसमें रियर डेक है जो पिकनिक सेट में बदल जाता है। कार के रियर डेक में एक डिनर सेट, मैचिंग कुर्सियों के साथ कॉकटेल टेबल और एक छतरी है जो जब चाहें तब अपने आप बाहर निकल जाता है। इस पर खाना खाया जा सकता है।

सभी अत्याधुनिक सुविधा से लैस

इस कार की डिक्की को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह किसी लग्जरियस रेस्टोरेंट का एक कपल सीट की तरह बन जाता है। इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया गया है। कार का पिछला डेक तितली के पंखों की एक जोड़ी की तरह खुलता है, शानदार वस्तुओं के लिए अंडर-कवर स्टोरेज ऑफर करता है। 

Exit mobile version