Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली पुलिस ने FBI की मदद से कुख्यात बदमाश दीपक ‘बॉक्सर’ को मेक्सिको से इस तरह किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद से, राष्ट्रीय राजधानी के वांछित बदमाशों में से एक दीपक ‘बॉक्सर’ को मेक्सिको में गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली पुलिस ने FBI की मदद से कुख्यात बदमाश दीपक ‘बॉक्सर’ को मेक्सिको से इस तरह किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद से, राष्ट्रीय राजधानी के वांछित बदमाशों में से एक दीपक ‘बॉक्सर’ को मेक्सिको में गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि विशेष शाखा का एक दल अभी मेक्सिको में है और उसने बदमाश को पकड़ लिया है। उसे भारत लाया जाएगा।

पिछले साल यहां रोहिणी अदालत परिसर में बदमाश जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद दीपक ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था। वह बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

दीपक ने फेसबुक पर गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि प्रतिद्वंद्वी टिल्लू गिरोह के साथ निकटता के कारण उसकी हत्या की गई। उन्हें शक था कि गुप्ता ने फज्जा के बारे में पुलिस को सूचना दी थी, जो एक मुठभेड़ में मारा गया था।

Exit mobile version