पुरंदरपुर (महराजगंज): थाना क्षेत्र के करमहवा खुर्द में एक युवक द्वारा नाबालिग युवती को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बता दें कि 27 अप्रैल को बलरामपुर के ग्राम नयानगर थाना रेहरा बाजार निवासी अभियुक्त अरबाज खान (22 वर्ष) पुत्र रहीश द्वारा करमहवा खुर्द की एक 13 वर्षीय युवती को पानी पिलाकर बेहोश करने के बाद लखनऊ से चेन्नई ले जाकर कमरे में बंद कर जबरदस्ती शादी करने की कोशिश कर रहा था।
पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत थाने पर की तो पुरंदरपुर पुलिस ने अपराध संख्या 118/2024 धारा 376 (3) 363, 366, 328, 342, 504 व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। तबसे पुलिस इस वांछित युवक की तलाश कर रही थी।
रविवार को पुलिस ने इस अभियुक्त को मोहनापुर हाईवे के पास से गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुरंदरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि वांछित अरबाज कई दिनों से फरार चल रहा था।
इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।