नई दिल्ली: हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार 16 जुलाई से लेकर 17 जुलाई के बीच यानी की मंगलवार को रात में ये ग्रहण लगेगा। इस दौरान आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। ये ग्रहण 3 घन्टे का रहेगा।
16 जुलाई अषाढ़ शुक्लपक्ष पूर्णिमा को मंगलवार को खग्रास चन्द्र ग्रहण लगने वाला है। ये ग्रहण रात के 1:30 बजे से सुबह के 4:30 बजे तक रहेगा। ये चन्द्र ग्रहण कुल 2 घंटे 59 मिनट का होगा। ग्रहण का सूतक 9 घन्टे पहले से यानि की शाम 4:30 बजे से लगेगा। इस दौरान 16 जुलाई 2019 के शाम में होने वाली पूजा अर्चना को शाम 4 बजे तक ही पूरा कर लिया जाएगा।
ग्रहण के दौरान इन बातों का खास ध्यान रखें। ग्रहण के दौरान अन्न या जल का सेवन ना करें। चंद्र ग्रहण के दौरान स्नान नहीं करना चाहिए। ग्रहण खत्म होने से पहले या खत्म होने के बाद ही स्नान करें। ग्रहण के समय मंत्रों का जाप करें।

