Site icon Hindi Dynamite News

आईआईटी जम्मू में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित होगी ये बड़ी संगोष्ठी, जानिये इसकी खास बातें

जम्मू स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) सेना, अकादमिक जगत और उद्योग जगत के साथ मिलकर यहां 11 से 13 सितंबर तक दो-दिवसीय ‘नॉर्थ टेक’ संगोष्ठी का आयोजन करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईआईटी जम्मू में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित होगी ये बड़ी संगोष्ठी, जानिये इसकी खास बातें

जम्मू: जम्मू स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) सेना, अकादमिक जगत और उद्योग जगत के साथ मिलकर यहां 11 से 13 सितंबर तक दो-दिवसीय ‘नॉर्थ टेक’ संगोष्ठी का आयोजन करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के तत्वावधान में ‘सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स’ (एसआईडीएम) के साथ इस संयुक्त पहल का लक्ष्य भारतीय सेना, अकादमिक जगत और उद्योग जगत की जरूरतों के बीच के फासलों को दूर करने का प्रयास करना है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्ष 2017 में एसआईडीएम की स्थापना की गयी थी, जो भारतीय रक्षा उद्योग के विकास एवं क्षमता निर्माण के लिए पैरोकार, उत्प्रेरक और सहायक के रूप में अहम भूमिका निभाता है।’’ अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान 200 से अधिक औद्योगिक साझेदारों के नवीनतम उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा तेजी से शुरू हो रहे स्टार्टअप पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Exit mobile version