नयी दिल्ली: केंद्र द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को अस्थि-मज्जा प्रतिरोपण (बीएमटी) सुविधा आम लोगों के लिए खोल दी गई।
मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कौशल कालरा ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल केंद्र सरकार का पहला अस्पताल है, जहां बीएमटी सुविधा नगण्य लागत पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि निजी अस्पतालों में इसका खर्च लगभग 10-15 लाख रुपये आता है।
इस सुविधा का उद्घाटन करने वाले चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी. एल. शेरवाल ने कहा कि बीएमटी इकाई के खुलने से सभी गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।