Site icon Hindi Dynamite News

एयर इंडिया के साथ पार्टनरशिप करने को बेकरार है ये बड़ी एयरलाइंस

तुर्किये की विमानन कंपनी टर्किश एयरलाइंस भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एयर इंडिया (एआई) के साथ सहयोग की संभावनाएं तलाश रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एयर इंडिया के साथ पार्टनरशिप करने को बेकरार है ये बड़ी एयरलाइंस

नयी दिल्ली: तुर्किये की विमानन कंपनी टर्किश एयरलाइंस भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एयर इंडिया (एआई) के साथ सहयोग की संभावनाएं तलाश रही है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वर्तमान में टर्किश एयरलाइंस, इंडिगो के साथ कोडशेयर समझौता के साथ-साथ निकटता से सहयोग कर रही है।

टर्किश एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं निदेशक मंडल के सदस्य बिलाल एक्सी ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों के साथ और अधिक सहयोग की वकालत की।

उन्होंने कहा कि वह एआई के साथ भागीदारी कर सकते हैं। इस भागीदारी से दोनों देशों के साथ-साथ पर्यटन को भी समर्थन मिलेगा।

एक्सी ने कहा, ‘‘हमें विस्तार के लिए पर्याप्त भारतीय बाजार नहीं मिल रहा है। हम अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश में हैं। यह टर्की एयरलाइंस के लिए भारत में परिचालन का विस्तार करने का सही समय है।’’

Exit mobile version