Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली: 15 अगस्त पर आतिशी नहीं, कैलाश गहलोत फहराएंगे झंडा, LG ने दी मंजूरी

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने को लेकर सियासत शुरू हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार 15 अगस्त पर आतिशी के नाम पर झंडा फहराने के लिए मुहर लगाई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली: 15 अगस्त पर आतिशी नहीं, कैलाश गहलोत फहराएंगे झंडा, LG ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत के नाम पर झंडा फहराने की मंजूरी दी है। झंडा फहराने को लेकर राजनिवास और आम आदमी पार्टी की सरकार में पहले से ही टकराव चालू है। इससे पहले आतिशी का नाम सामने आ रहा था कि वो झंडा फहराएंगी। ध्वजारोहण छत्रसाल स्टेडियम में किया जाएगा।

आतिशी का नाम किया खारिज

दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (जीएडी) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में अपने स्थान पर आतिशी द्वारा ध्वजारोहण किए जाने की इच्छा जताई थी।

गोपाल राय ने CM से मुलाकात के बाद दिए थे आदेश

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को लिखित आदेश जारी कर स्वतंत्रता दिवस पर आतिशी की ओर से ध्वजारोहण की व्यवस्था करने का आदेश दिया था।

Exit mobile version