Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Water Supply: दिल्ली के इन क्षेत्रों में हो सकता पानी का संकट, चंद्रावल जल शोधन संयंत्र दो दिन रहेगा बंद

चंद्रावल जल शोधन संयंत्र(डब्ल्यूटीपी) के दो दिन तक बंद रहने से दिल्लीवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Water Supply: दिल्ली के इन क्षेत्रों में हो सकता पानी का संकट, चंद्रावल जल शोधन संयंत्र दो दिन रहेगा बंद

नयी दिल्ली: चंद्रावल जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) के दो दिन तक बंद रहने से दिल्लीवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि संयंत्र में ‘फ्लोमीटर’ लगाया जाएगा जिसके चलते यह बृहस्पतिवार से दो दिन के लिए बंद रहेगा।

विभाग ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''चंद्रावल डब्ल्यूटीपी दो नवंबर को सुबह 10 बजे से बंद रहेगा जिसके चलते दो नवंबर की शाम और तीन नवंबर की सुबह को कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संयंत्र के बंद रहने से दिल्ली के सिविल लाइन्स, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज और नयी दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।

जल बोर्ड ने कहा, ''पुराने और नए राजेन्द्र नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी के आसपास के इलाकों एवं छावनी क्षेत्र समेत दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।''

Exit mobile version