Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: मज़दूरों को बंधक बनाकर अंग्रेजी शासन चला रहा था भट्ठा मालिक, मुकदमा दर्ज

एक भट्ठे मालिक पर मजदूरों को जबरन बंधक बनाकर काम कराने के मामले में उस पर मुकदमा दर्ज करा गया है। जब मजदूरों से ये शासन सहा नहीं गया तो उन्होनें उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की। मजदूरों की तहरीर पर मामला दर्ज करके पुलिसा जांच में जुट गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: मज़दूरों को बंधक बनाकर अंग्रेजी शासन चला रहा था भट्ठा मालिक, मुकदमा दर्ज

महराजगंज: भट्ठे के मालिक पर एक मजदूर को बंधक बना कर जबरदस्ती काम कराने का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद श्रम परिवर्तन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: खुले मे लगा टांसर्फामर दे रहा मौत को दावत, बिजली विभाग की दिखी लापरवाही

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा देवपुर में स्थित एक भट्ठे मालिक पर मजदूरों को जबरन बंधक बनाकर कार्य कराने के मामले में श्रम परिवर्तन अधिकारी राधेश्याम गुप्ता के तहरीर पर पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुरन्दरपुर थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुर में एक ईंट के भट्ठे में लगभग छ: महीने पहले 41 मजदूरों को बंधक बनाकर जबरदस्ती उनसे काम कराया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मेहनत लाई रंग, डीएम के आदेश से 15 दिनों के लिए रुका नेशनल हाइवे का काम

जब यह बात मजदूरों को अपच सी होने लगी और वे उसके अंग्रेजी शासन से असहनशील होने लगे तब, किसी तरह यह मामला पुलिस तक पहुंचाया गया है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने एसडीएम नौतनवा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी और जांच कर सभी मजदूरों को मुक्त कराया था। इस दौरान सभी मजदूरों को निजी साधन से उनके घर जिला साम्भल भेजा गया था। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मेहनत लाई रंग, डीएम के आदेश से 15 दिनों के लिए रुका नेशनल हाइवे का काम

उक्त मामले में श्रम परिवर्तन अधिकारी के आदेश पर जांच प्रक्रिया चल रही थी। उक्त मामले में दोषी पाये जाने पर मंगलवार को भठ्ठे की मालकिन रासमुनि देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी लक्ष्मीपुर मुजुरी के विरुद्ध मुकदमा धारा 7,8,9, बाधित श्रम ,उत्साधन, अधिनयम 1976 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
 इस सम्बंध में थाना प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया मामला छः महीने के पहले का है जिसमें सघन छानबीन चल रही थी और मामले की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version