Site icon Hindi Dynamite News

सामने आई विद्युत जामवाल की ‘आईबी 71’ की रिलीज डेट, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

अभिनेता विद्युत जामवाल (42) ने शनिवार को अपनी आगामी जासूसी फिल्म ‘आईबी 71’ का पहला लुक जारी किया। फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में 12 मई को प्रदर्शित होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सामने आई विद्युत जामवाल की ‘आईबी 71’ की रिलीज डेट, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

मुंबई: अभिनेता विद्युत जामवाल (42) ने शनिवार को अपनी आगामी जासूसी फिल्म ‘आईबी 71’ का पहला लुक जारी किया। फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में 12 मई को प्रदर्शित होगी।

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर साझा किया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “रहस्य अब बाहर आ गया है! पेश है ‘आईबी 71’, भारत का सबसे गोपनीय मिशन, जिससे हमने 1971 का युद्ध जीता था।”

अभिनेता ने एक बयान में कहा कि वह दुनिया के साथ यह अद्भुत कहानी साझा करने को लेकर उत्साहित हैं।

इस फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है।

रेड्डी ने कहा कि ‘आईबी 71’ पर काम करना उनके लिए ‘बिल्कुल रोमांचकारी’ अनुभव साबित हुआ।

‘आईबी 71’ जामवाल के प्रोडक्शन हाउस ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म है। इसमें अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह फिल्म टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अब्बास सैयद द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म की पटकथा आदित्य शास्त्री ने लिखी है।

Exit mobile version