Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: रेंजर ने सहकर्मियों से कमरे में की मारपीट, ग्रामीणों ने वन चौकी का किया घेराव

यूपी के महाराजगंज में बीती रात पकड़ी रेंज के एक रेंजर ने दो सहकर्मियों को कमरे में बुरी तरह मारा पीटा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: रेंजर ने सहकर्मियों से कमरे में की मारपीट, ग्रामीणों ने वन चौकी का किया घेराव

महराजगंज: पकड़ी रेंज के रेंजर अनुराग आनंद पर अपने दो सहकर्मियों को बुरी तरह मारने पीटने का आरोप लगा है। दोनों घायलों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनाती के दौरान रेंजर आधी रात को बिना पूछे गाड़ी में जबरन बैठाकर पकड़ी रेंज आवास पर ले गए। इसके बाद बिना कुछ कहे बेंत की लाठी से बुरी तरह पीटने लगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के हजरतपुर धंगरहवा रेंज कोठी पर तैनात लालमन और रामसूरत रात को रेंज कोठी पर तैनात थे। उसके बाद रेंजर अनुराग आनंद आए और जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने आवास ले गये और बुरी तरह पीटने लगे। इससे आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बृहस्पतिवार की दोपहर रेंज कोठी का घेराव कर विरोध करने लगे। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

इस सम्बन्ध में रेंजर अनुराग आनंद ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि निरिक्षण के दौरान दोनों पेड़ की कटान करते हुए पाए गये थे।

 

Exit mobile version