Site icon Hindi Dynamite News

रिश्तेदारी में आए परिवार को मोहल्ले के दबंगों ने जमकर पीटा, दो महिला सहित चार लोग घायल

बृजमनगंज के महात्मा गांधी नगर में रविवार की रात रिश्तेदारी में आए परिवार को मोहल्ले के दबंगों ने जमकर पीटा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रिश्तेदारी में आए परिवार को मोहल्ले के दबंगों ने जमकर पीटा, दो महिला सहित चार लोग घायल

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नं 14 महात्मा गांधी नगर में रविवार की रात रिश्तेदारी में आए परिवार को मोहल्ले के दबंगों ने जमकर पीटा जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गई। जहां उनको भर्ती किया गया है।
यह है पूरा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार मामले में गुलशन निशा अपने भाई मंजूर अली के रविवार को अपने बेटे सद्दाम हुसैन व बहु मोमिना खातून के साथ आई हुई थी। अभी घर में सब्ब-ए-बारात त्योहार मनाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के दबंग किस्म के पांच- छह की संख्या में लोग मंजूर के यहां आ गए और उनके रिश्तेदारों से विवाद करने लगे। थोड़ी देर में मामला मारपीट में बदल गया।
इनको आई चोटें
मारपीट में गुलशन निशा व उनके बेटे तथा बहु को गंभीर चोटें आई। बीच बचाव कर रहे मंजूर अली को भी दबंगों ने पीटा। किसी ने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गई। पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गया। इस दौरान दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। 
थानाध्यक्ष ने कहा 
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी का कहना कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिली है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version