Site icon Hindi Dynamite News

बरगदही बसन्तनाथ से चौक मंदिर छावनी के करीब पहुंची आग की लपटें, आधादर्जन अफसरों की मौजूदगी में पाया गया आग पर काबू

तेज हवाओं के कारण आधा दर्जन गांवो में आग की घटना घटी । लेकिन फायर ब्रिगेड की मदद से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बरगदही बसन्तनाथ से चौक मंदिर छावनी के करीब पहुंची आग की लपटें, आधादर्जन अफसरों की मौजूदगी में पाया गया आग पर काबू

चौक (महराजगंज) अग्निकांड की घटना चौपरिया, गोपाला, चौक समेत तकरीबन आधा दर्जन जगहों पर घटी।
तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना बड़ी मुश्किल हो रहा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार आग सदर तहसील के बरगदही बसंतनाथ से होकर चौक मंदिर छावनी तक पहुँच गयी थी। जहाँ पर एक डेरी फार्म में भी आग पकड़ लिया और भूसे का नुकसान हुआ।

 

इसके अलावा छावनी के नजदीक आग पहुंचते–पहुंचते रह गया। एसडीएम सदर, फायर ब्रिगेड समेत लगभग आधा दर्जन अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी मुश्किल से आग की लपटों पर काबू पाया गया। हालाकि हवा के वजह से लपटे बहुत तेज़ थी जिसे फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों और मंदिर के छावनी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

मौके पर उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र गौतम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह, तहसीलदार अमित कुमार सिंह, थाना प्रभारी चौक प्रशांत पाठक, लेखपाल अशोक तिवारी समेत नगर वासी मौजूद रहे।

Exit mobile version