महराजगंज: सिंचाई विभाग में छाई नए साल के जश्न की खुमारी, आधी रात तक डीजे की धुन पर थिरकते रहे कर्मी, बगलगीरो की शिकायत पर पहुंचे SDM

बीती रात सिंचाई विभाग में नए वर्ष की खुमार छाई रही। डीजे की धुन पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी जमकर थिरके। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2024, 11:43 AM IST

महराजगंज: एक बार फिर जनपद का सिचाई विभाग चर्चाओ में है. इस बार कारण है नए वर्ष का आधीरात को जश्न मनाने का नव वर्ष के पांचवे दिन सिंचाई विभाग में नए साल की खुमारी छाई रही। सिंचाई डाक बंगले में आयोजित हुआ नव वर्ष पर कार्यक्रम में डीजे की धुन पर AE  और JE समेत अन्य अधिकारी जमकर थिरकते नजर आए।

"राणा जी मुझे माफ करना" "पीले-पीले ओ मेरे जानी" पर जमकर सिंचाई विभाग के कर्मी ठुमका लगाते दिखे। इस दौरान कर्मचारियों के डांस पर अधिशासी अभियंता राजीव कपिल भी खूब जमकर ठहाके लगाते नजर आए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिंचाई विभाग के नए वर्ष पर 1 जनवरी की छुटी हुई न्यू ईयर पार्टी बीते देर रात तक चलती रही।

तभी आसपास स्थित घरो के लोगों की सूचना और शिकायत  पर जांच करने एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और सिंचाई कर्मचारियों को जल्द ही पार्टी समाप्त करने और गाजे बाजे को बंद करने का भी आदेश दिया। सिंचाई विभाग की यह अनोखी पार्टी खूब चर्चाओं में बनी हुई है।

Published : 
  • 6 January 2024, 11:43 AM IST