Site icon Hindi Dynamite News

Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर बिहार में गरमाई सियासत, नीतीश के मंत्री के बयान सुनकर दंग रह जाएंगे आप

वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश भर में राजनिती तेज हो गई। इसी बीच बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मंगलवार को विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर बिहार में गरमाई सियासत, नीतीश के मंत्री के बयान सुनकर दंग रह जाएंगे आप

बिहार: वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में राजनीतिक हलचल तेज हैं। इस विवादास्पद मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीख़ी नोकझोंक देखी जा रही है।

इस बीच, बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मंगलवार को विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने घोषणा की कि वक्फ संशोधन बिल आगामी दो अप्रैल को लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यक परिवारों विशेषकर गरीबों और महिलाओं के लिए न्याय लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुमार ने कहा कि जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं, वे वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को इस बात का डर है कि उनके कब्जे में रखी संपत्तियों का सही उपयोग होगा। 

वक्फ की संपत्तियों का उपयोग देश के अल्पसंख्यकों के हित में किया जाएगा

उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि वक्फ की संपत्तियों का उपयोग देश के अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए किया जाए, जिससे उन्हें रोजगार, शिक्षा, और बेहतर जीवन की सुविधाएँ मिल सकें। मंत्री ने कहा कि वक्फ बिल का स्वागत किया जाना चाहिए और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कुछ लोग भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन देश के मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदाय अब इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। 

उन्होंने विश्वास दिलाया कि वक्फ बिल के अंतर्गत गरीब मुसलमानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस बिल के माध्यम से जिन लोगों के पास वक्फ की संपत्तियों से अवैध कब्जे रहे हैं, वे अब इसका लाभ नहीं ले सकेंगें। इसके बजाय, इन संपत्तियों का वास्तविक मालिकाना हक देश के गरीब अल्पसंख्यकों को दिया जाएगा। 

बिहार विधानसभा चुनाव पर वक्फ बिल का क्या होगा असर

जब बिहार विधानसभा चुनाव पर वक्फ बिल के संभावित असर के बारे में पूछा गया, तो डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि यह बिल न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनकी पार्टी का समर्थन बढ़ाने में सहायक होगा। 

सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाल ही में ईद के मौके पर उन्होंने कई मुस्लिम समुदायों में जाकर चर्चा की, जहां लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे केवल जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन अब मुस्लिम समुदाय उनके झांसे में आने वाला नहीं है। 

आगामी विधानसभा चुनाव में फिर एनडीए सरकार बनेगी

डॉ. प्रेम कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी, और अल्पसंख्यक समाज उनके साथ रहेगा। इस बयान के माध्यम से उन्होंने राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास किया है।

Exit mobile version