Site icon Hindi Dynamite News

असम के सीएम बोले- सशस्त्र बलों की बहादुरी ने दुनिया को दिया कड़ा संदेश

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित बहादुरी ने दुनिया को भारत की ताकत के बारे में एक मजबूत संदेश दिया पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
असम के सीएम बोले- सशस्त्र बलों की बहादुरी ने दुनिया को दिया कड़ा संदेश

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित बहादुरी ने दुनिया को भारत की ताकत के बारे में एक मजबूत संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: हिमंत बिस्वा सरमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिये उनके बारे में कुछ खास बातें

सरमा ने गुवाहाटी क्षेत्रीय केंद्र ईसीएचएस के साथ असम सरकार के चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा बलों के भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य सेवाएं (ईसीएचएस) लाभार्थियों के लिए निशुल्क और कैप लेस चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें: असम में भूकंप में हल्के झटके, जानिये रिएक्टर पैमाने पर कितनी रही तीव्रता

 एमओए के तहत ईसीएचएस लाभार्थियों को आठ सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में उचित इलाज मुहैया कराया जाएगा। (वार्ता)

Exit mobile version