Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Thane: कपड़े के गोदाम में पानी की खाली बोतलों की मदद से ठाणे पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक गोदाम से 99.44 लाख रुपये के कपड़ों की चोरी के मामले को वहां मिलीं पानी की खाली बोतलों की मदद से सुलझा लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Thane: कपड़े के गोदाम में पानी की खाली बोतलों की मदद से ठाणे पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक गोदाम से 99.44 लाख रुपये के कपड़ों की चोरी के मामले को वहां मिलीं पानी की खाली बोतलों की मदद से सुलझा लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भिवंडी जोन के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि चोरी आठ जनवरी को भिवंडी शहर में स्थित गोदाम में हुई थी, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस जांच दल ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं सहित विभिन्न सुरागों पर काम किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपराध स्थल पर पानी की खाली बोतलें और चिप्स के पैकेट भी मिले।

गोदाम में मिली पानी की बोतलों पर लगे लेबल पास के एक होटल में पानी की बोतलों पर लगे लेबल से मेल खा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि इसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक व्यक्ति होटल से पानी की बोतलें खरीदते दिखा।

उन्होंने बताया कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले इस व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तलाशी ली और गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी के कपड़ों का पूरा भंडार बरामद कर लिया।

Exit mobile version