Site icon Hindi Dynamite News

Thailand Para Badminton: प्रमोद को दो स्वर्ण, सुहास भी जीते, पढ़ें पूरी डिटेल

तोक्यो पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत ने रविवार को यहां थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Thailand Para Badminton: प्रमोद को दो स्वर्ण, सुहास भी जीते, पढ़ें पूरी डिटेल

नयी दिल्ली: तोक्यो पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत ने रविवार को यहां थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

 प्रमोद ने पुरुष एकल ‘एसएल तीन’ के फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल को शिकस्त दी। उन्होंने ‘पुरूष युगल ‘एसएल तीन – एसएल चार’ वर्ग में साथी सुकांत कदम के साथ जोड़ी बनाकर स्वर्ण जीता।

सुहास एल यथिराज पुरुष एकल फाइनल में साथी भारतीय सुकांत को 21-14 17-21 21-11 से हराकर ‘एसएल चार’ वर्ग में चैंपियन बने।

एकल ‘एसएल तीन’ के फाइनल में प्रमोद ने शुरुआती गेम 21-18 से जीता था, इसके बाद डेनियल ने चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया। उन्होंने युगल फाइनल में नितेश कुमार और तरुण की भारतीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 18-21 21-14 21-19 से हराया।

महिला एकल में निथ्या श्री सुमथी सिवन और थुलसिमति मुरुगेसन ने क्रमशः ‘एसएच छह’ और ‘एसयू पांच’ वर्ग में रजत पदक के साथ अपना अभियान खत्म किया।

Exit mobile version