Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बरेली में इंस्टाग्राम पर दो किशोरों की पोस्ट के बाद तनाव, दो आरोपी हिरासत में, जानिये पूरा मामला

बरेली जिले के शीशगढ़ कस्‍बे में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अलग-अलग समुदाय के दो किशोरों की ओर से एक- दूसरे के धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करने से तनाव फैल गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बरेली में इंस्टाग्राम पर दो किशोरों की पोस्ट के बाद तनाव, दो आरोपी हिरासत में, जानिये पूरा मामला

बरेली: बरेली जिले के शीशगढ़ कस्‍बे में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अलग-अलग समुदाय के दो किशोरों की ओर से एक- दूसरे के धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करने से तनाव फैल गया।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो किशोरों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक हिंदू और एक मुसलमान समुदाय से है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने कहा कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कक्षा नौ के 14 वर्षीय एक छात्र ने इंस्टाग्राम पर उनके धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि शीशगढ़ थाना पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन भीड़ ने थाने से बाहर जाकर किशोर के घर को घेर लिया और नारेबाजी की।

पुलिस को भीड़ को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात करीब डेढ़ बजे जिला मजिस्ट्रेट शिवकांत द्विवेदी, आयुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आईजी ने बताया कि इस मामले में शनिवार को 23 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया और शीशगढ़ में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने शुक्रवार देर रात दोनों किशोरों को हिरासत में लिया।

हिंदू किशोर के पिता ने कहा कि दूसरे लड़के द्वारा उनके धर्म पर की गई टिप्पणी से वह भड़क गया और जब उसने इसका जवाब दिया, तो कुछ लोगों ने टिप्पणी का स्क्रीनशॉट ले लिया और इसे सार्वजनिक कर दिया।

व्यक्ति ने कहा, 'मेरे बेटे की टिप्पणी सार्वजनिक कर दी गई जिसके बाद हंगामा मच गया और मेरे घर पर भीड़ जमा हो गई।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार रात घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. तेजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने शाही, शेरगढ़ और देवरनिया थाने से पुलिस बल बुलाया। अन्य जवानों को भी बुलाया गया।

भीड़ हिंदू लड़के के घर से कुछ दूरी पर जमीन पर धरने पर बैठ गई जिसके बाद अधिकारी आधी रात तक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करते रहे।

इस बीच हिंदू संगठन के सदस्य भी सक्रिय हो गये। बाद में पुलिस ने दोनों लड़कों और उनके पिताओं को हिरासत में लिया।

Exit mobile version