Site icon Hindi Dynamite News

तेलंगाना चुनाव: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्तिवार को गजवेल और कामारेड्डी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तेलंगाना चुनाव: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्तिवार को गजवेल और कामारेड्डी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राव दोपहर में कामारेड्डी में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राव ने चार नवंबर को सिद्दीपेट जिले के कोनैपल्ली में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का दौरा कर चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विशेष पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने अपना नामांकन पत्र मंदिर के गर्भगृह में रखकर पूजा की थी।

दिवाली के बाद राव 13 नवंबर से अपनी चुनावी यात्राएं फिर से शुरू करेंगे। वह चुनाव के मद्देनजर 13 से 28 नवंबर के बीच आयोजित 54 'प्रजा आशीर्वाद' बैठकों को संबोधित करेंगे। बीआरएस प्रमुख 28 नवंबर को गजवेल में अपनी अंतिम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version