Rape Case: आखिर कब थमेगा मासूमों और महिलाओ से बलात्कार का सिलसिला..

सहतवार थानाक्षेत्र के एक ग्राम में किशोरी के साथ उसके गांव के ही युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2020, 4:50 PM IST

बलिया: सहतवार थानाक्षेत्र के एक ग्राम में किशोरी के साथ उसके गांव के ही युवक द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने शनिवार को बताया कि सहतवार थानाक्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया कि उसके गांव के सुमित सिंह ने उसकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ गत पांच मार्च की शाम बलात्कार किया।

यह भी पढ़ें:शर्मनाक खबर: नाबालिक लड़की का रेप कर.. 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता एवं पॉस्को एक्ट की सुसंगत धारा में सुमित के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। यादव ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (भाषा)

Published : 
  • 7 March 2020, 4:50 PM IST