Site icon Hindi Dynamite News

Sikandar Teaser: Salman Khan की ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज, एक्शन का धमाकेदार डोज

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर का टीजर रविवार को रिलीज कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sikandar Teaser: Salman Khan की ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज, एक्शन का धमाकेदार डोज

मुंबई: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आखिरकार रविवार को लॉन्च कर दिया गया। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म के टीजर ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस भाईजान को एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में देखकर बेहद खुश हैं।

टीजर ने मचाई धूम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, टीजर में सलमान खान को मास्क पहने दुश्मनों के साथ जबरदस्त लड़ाई करते हुए दिखाया गया है। उनका स्वैग एक बार फिर 'टाइगर 3' के अंदाज की याद दिलाता है। टीजर रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे मिलियंस में व्यूज मिल गए। फैंस इसे एक ब्लॉकबस्टर की शुरुआत मान रहे हैं।

री-शेड्यूल हुआ था टीजर का लॉन्च

'सिकंदर' का टीजर पहले सलमान खान के बर्थडे यानी 27 दिसंबर को रिलीज होना था। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 28 दिसंबर की शाम इसका टीजर लॉन्च किया गया। 

प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "पूरा देश डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में हमने टीजर रिलीज का समय बदलने का फैसला किया।"

साउथ स्टाइल एक्शन का जलवा

फिल्म के निर्देशक ए. आर. मुरुगदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इसे भव्य पैन-इंडिया स्तर पर तैयार किया है। साउथ फिल्मों की तर्ज पर इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन और बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।

सलमान खान की बड़ी वापसी

सलमान खान को आखिरी बार नवंबर 2023 में रिलीज हुई 'टाइगर 3' में लीड रोल में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने 'सिंघम अगेन' और 'बेबी जॉन' में कैमियो किया। अब 'सिकंदर' उनके करियर की अगली बड़ी फिल्म होगी।

Exit mobile version