Site icon Hindi Dynamite News

ट्वंटी-20 मुकाबले में 10 साल का चैलेंज पूरा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया अपना विजय क्रम जारी रखते हुए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में 10 साल का चैलेंज पूरा करने के मजबूत इरादे से उतरेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ट्वंटी-20 मुकाबले में 10 साल का चैलेंज पूरा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

वेलिंगटन: सफलता के रथ पर सवार टीम इंडिया अपना विजय क्रम जारी रखते हुए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में 10 साल का चैलेंज पूरा करने के मजबूत इरादे से उतरेगी।

भारत ने न्यूज़ीलैंड की जमीन पर एकमात्र ट्वंटी-20 सीरीज 2009 में खेली थी और दो मैचों की उस सीरीज को मेजबान टीम ने 2-0 से जीता था।

यह भी पढ़ें: आईसीसी वनडे रैंकिंग: धोनी ने लगाई लंबी छलांग तो गेदबाजों ने दिखाया कमाल..

 

न्यूज़ीलैंड में पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीतने के बाद भारत के पास अब शानदार मौका है कि वह 10 साल पहले की हार का बदला चुकाए और विदेशी जमीन पर सीरीज जीत का चौका लगाने का अभूतपूर्व कारनामा कर दिखाए। (वार्ता)

Exit mobile version