Site icon Hindi Dynamite News

Sports News: सैयद मोदी बैडमिंटन में नहीं दिखेंगी सिंधू

टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारियों में जुटी भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 नवम्बर से शुरू होने वाली सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिन एचएसबीसी वर्ल्ड टूर 300 में हिस्सा नहीं लेंगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports News: सैयद मोदी बैडमिंटन में नहीं दिखेंगी सिंधू

लखनऊ: टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारियों में जुटी भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 नवम्बर से शुरू होने वाली सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिन एचएसबीसी वर्ल्ड टूर 300 में हिस्सा नहीं लेंगी।

यह भी पढ़ें: Sports News- शूटर चिंकी यादव ने दिलाया भारत को 11वां ओलंपिक कोटा

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में एक दिसम्बर तक खेली जाने वाली चैंपियनशिप के लिये जारी भारतीय महिला खिलाड़ियों की सूची में फिलहाल सिंधू का नाम नदारद है। महिला एकल वर्ग में हालांकि साइना नेहवाल के अलावा मुग्धा अगरे अपना जलवा दिखायेंगी। इवेंट में चीन, कोरिया,डेनमार्क,इजरायल,हांगकांग,स्पेन,बुल्गारिया,म्यंमार, थाइलैंड,रूस, चीनी ताइपे, आस्ट्रेलिया,इंग्लैंड,बेल्जियम और कनाडा के स्टार शटलर हिस्सा लेंगे। (वार्ता)

Exit mobile version