Site icon Hindi Dynamite News

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, सीएम आवास पर हुई थी मारपीट

आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के घर दिल्ली पुलिस पहुंची हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, सीएम आवास पर हुई थी मारपीट

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। गुरूवार दोपहर को दिल्ली पुलिस की टीम स्वाती मालीवाल के आवास पर पहुंची है। मारपीट के मामले में पुलिस मालीवाल के बयान दर्ज कर सकती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी भी टीम के साथ स्वाति मालीवल के घर पहुंचे हैं। पुलिस टीम द्वारा मालीवाल का बयान दर्ज किया जा सकता है। 
महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में नोटिस जारी किया था, जिसके बाद पुलिस टीम उनके घर पहुंची हैं। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवल के पीए वैभव कुमार द्वारा मारपीट की गई थी। यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। 

आप नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भी स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले की पुष्टि की और इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही थी।

Exit mobile version