Site icon Hindi Dynamite News

स्वदेशी जागरण मंच, आरएसएस के अन्य संगठनों ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 448 केंद्र स्थापित किए

स्वदेशी जागरण मंच और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े अन्य संगठनों ने उद्यमिता को बढ़ावा देने और विशेषकर महिलाओं व युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने में मदद करने के लिए कुल 448 केंद्र स्थापित किए ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्वदेशी जागरण मंच, आरएसएस के अन्य संगठनों ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 448 केंद्र स्थापित किए

नयी दिल्ली: स्वदेशी जागरण मंच और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े अन्य संगठनों ने उद्यमिता को बढ़ावा देने और विशेषकर महिलाओं व युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने में मदद करने के लिए कुल 448 केंद्र स्थापित किए ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन केंद्रों की स्थापना लोगों को प्रेरित करने के लिए लगभग दो साल पहले शुरू किए गए एक संयुक्त कार्यक्रम 'स्वावलंबी भारत अभियान' (एसबीए) के हिस्से के रूप में की गई।

इसे भी पढ़े : Delhi News कर्तव्य पथ के निकट एक व्यक्ति गिरफ्तार, फर्जी पहचान पत्र मिला

इस कार्यक्रम का मकसद विशेषकर युवाओं और महिलाओं को नौकरी खोजने के बजाय अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित करना है।

महाजन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐतिहासिक रूप से भारत उद्यमिता का अगुवा रहा है और इसे सोने की चिड़िया के रूप में पहचाना जाता था। अपने खोए दर्जे को वापस पाने के लिए एसबीए शुरू किया गया, जिसने अब तक अपना दो वर्ष का सफर पूरा कर लिया है।’’

एसजेएम के सह-संयोजक ने कहा कि अब तक 448 केंद्र सक्रिय हैं।

 

Exit mobile version