Site icon Hindi Dynamite News

सुनैना की मांग हुई सूनी, बच्चों से छिना पिता का साया, परिजनों पर टूटा विपत्ति का पहाड़

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में कार और बाइक की टक्कर में घायल बेलवा तिवारी निवासी धनन्जय चौधरी ने मेडिकल कालेज गोरखपुर में अंतिम सांस ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सुनैना की मांग हुई सूनी, बच्चों से छिना पिता का साया, परिजनों पर टूटा विपत्ति का पहाड़

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र में कार और बाइक में सोमवार की रात हुई सीधी टक्कर में घायल ने मंगलवार की शाम मेडिकल कालेज गोरखपुर में दम तोड दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

मृतक धनन्जय 

दो बच्चों से छिना पिता का साया
सात वर्ष पूर्व बेलवा तिवारी घुघली निवासी मृतक धनन्जय चौधरी पुत्र किशोर चौधरी की शादी पड़रौना ब्लाक के नादे ग्राम सभा निवासिनी सुनैना से हुई थी।

हंसी खुशी जिंदगी के दिन गुजर बसर हो रहे थे। न जानें किसकी नजर लगी, और हादसे में धनन्जय की जान चली गई।

मृतक के दो बच्चे क्रमशः एक चार वर्ष का तथा दूसरा बच्चा अभी मात्र एक माह का है। इस दुखदायी घटना से इन दोनों के सिर से पिता का साया छिन गया।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मारूति घटना के समय ही पुलिस ने हिरासत में ले ली थी। 

Exit mobile version