Site icon Hindi Dynamite News

Summer Vacation 2022: इस बार गर्मी की छुट्टियों में जाए हिमाचल के कसोल, नेचर की खूबसूरती का होगा खास अनुभाव

खूबसूरती को अपने में समेटे हिमाचल का कसोल (Kasol) यहां के प्रसिध्द जगहों में से एक है, जिसे देखने की इच्छा हर किसी कि होती है। खासकर यहां आप दोस्तों के ग्रुप को घूमते हुए देख सकते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Summer Vacation 2022: इस बार गर्मी की छुट्टियों में जाए हिमाचल के कसोल, नेचर की खूबसूरती का होगा खास अनुभाव

नई दिल्ली: खूबसूरती को अपने में समेटे हिमाचल का कसोल यहां के प्रसिध्द जगहों में से एक हैं। अगर आप गर्मियों के इस मौसम में छुट्टियां मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के कसोल में जा रहे हैं तो हम आपको इसके आसपास स्थित ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए। 

माना जाता है कि सिखों के पहले धार्मिक नेता, गुरु नानक द्वारा एक बार यहां आए थे, मणिकरण साहिब में गुरूद्वारा सिख धर्म में सबसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों में से एक है। और कसोल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

दिलचस्प बात ये है कि यहां के गर्म झरनों को पवित्र माना जाता है। यही करण है कि यहां भगवान के प्रसाद को इन गर्म झरनों में पकाया जाता है। झरने में नहाना एक अन्य अनुष्ठान माना जाता हैं। अपको बता दें यहां  के कुंड में हर मौसम में गर्म पानी आता है। इस कुंड को काफी पवित्र माना जाता है।

माना जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से  स्किन से संबंधित रोग और कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं। अगली बार कसोल जाएं तो यहां जाना बिल्कुल भी न भूलें।

Exit mobile version