Site icon Hindi Dynamite News

Suicide in Bihar: मधेपुरा में महिला ने 2 बेटियों संग लगाया मौत को गले, 1 गिरफ्तार

बिहार के मधेपुरा जिले से सोमवार को बड़ी ही दुखद घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Suicide in Bihar: मधेपुरा में महिला ने 2 बेटियों संग लगाया मौत को गले, 1 गिरफ्तार

मधेपुरा: बिहार में सुसाइड के केस कम नहीं हो रहे हैं। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोडीह गांव के वार्ड संख्या-4 में महिला ने अपने दो छोटी बच्ची के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान चंदन कुमारी (23) पत्नी राजेश राम, बेटी राजकुमारी (3) और रागनी कुमारी (5) के रूप में हुई।

मौके पर जांच करती पुलिस 

जानकारी के अनुसार रविवार को किसी दंपत्तियों में घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आहत होकर मृतका चंदन देवी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर खिलाया और फिर स्वयं भी जहर का सेवन कर लिया। इसके बाद वह खेत में गेहूं काटने के लिए चली गई। खेत में जब चक्कर आने लगा तो वह घर लौट गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी लेकिन किसी ने कभी यह अंदेशा नहीं लगाया था कि यह विवाद इतना भयंकर रूप ले लेगा। 

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर महिला ने यह झकझोरने वाला कदम उठाया। 

मृतका के पिता प्रमोद राम ने बताया कि 2019 में चंदन और राजेश की शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों में झगड़ा होना शुरू हो गया था। आए दिन दोनों छोटी-छोटी बातों पर लड़ते रहते थे। एक बार विवाद ज्यादा बढ़ने पर अपनी बेटी को अपने साथ लेकर चले गये थे। 

लेकिन कुछ दिन बाद मुखिया और राजेश के आग्रह करने पर चंदन वापस ससुराल आ गई थी। मुखिया ने आश्वासन दिया था कि अब दोनों के बीच झगड़ा नहीं होगा। मुखिया कि बात पर भरोसा करके और अपनी दोनों नातिन का मुंह देखकर मैंने उसे आने दिया था। किसी को आशंका नहीं था कि यह विवाद इतना गंभीर रूप ले सकता है।

पुलिस ने बताया कि सुसाइड की वजह का अभी कोई खुलाशा नहीं हुआ है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। पुलिस मामले की सभी एंगलों से जांच कर रही है।
 

Exit mobile version