Site icon Hindi Dynamite News

Subharti University: सुभारती विश्वविद्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह

मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में बुधवार को 10वां दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Subharti University: सुभारती विश्वविद्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के (Meerut) सुभारती विश्वविद्यालय (Subharti University) में बुधवार को 10वां दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) का भव्य आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीष जस्टिस केजी बालकृष्णन और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह के संबोधित किया। आज सम्मानित होने वाले सभी छात्र बेहद सौभाग्यशाली हैं। ये उनके जीवन का यादगार दिन है। मैने भी बीएससी, एमएससी, बीएड और एमएड किया लेकिन कभी इस तरह का समारोह नहीं देखा। शिक्षा की दशा औऱ दिशा किस तरह बदल गई है, इस पर हमें फख्र होने चाहिये।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावी छात्रों को मेडल बांटे। इस अवसर पर रिटायर्ड मेजर जनरल जीके थपलियाल ने सुभारती विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉक्टर स्तुति नारायण कक्कड़ ने भी दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की सीईओ डॉक्टर शल्या राज की भी विशेष उपस्थिति रही।

3049 छात्रों को मिली डिग्री 

दीक्षांत समारोह में कुल 3049 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में स्नातक, परास्नातक, पीएचडी आदि पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक सहित उत्कृष्टता प्रमाण से सम्मानित किया गया और विश्वविद्यालय के सबसे उत्तम छात्र छात्रा को बेस्ट गर्ल व बेस्ट बॉय के खिताब से नवाजा गया। 

Exit mobile version