Site icon Hindi Dynamite News

आईआईटी गुवाहाटी में जल्द शुरू होगी डेटा विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई, पढ़े पूरा अपडेट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी एक अग्रणी शिक्षण मंच पर डेटा विज्ञान और कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर एक ऑनलाइन स्नातक पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईआईटी गुवाहाटी में जल्द शुरू होगी डेटा विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई, पढ़े पूरा अपडेट

गुवाहाटी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी एक अग्रणी शिक्षण मंच पर डेटा विज्ञान और कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर एक ऑनलाइन स्नातक पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि शिक्षण मंच ‘कोर्सेरा’ पर ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों को तेजी से उभरते डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तैयार करेगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए तेजी से उभरते मशीन लर्निंग, एआई और डेटा विश्लेषण जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में पेशेवरों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ की ‘फ्यूचर ऑफ जॉब्स’ रिपोर्ट 2023 के अनुसार, एआई और मशीन लर्निंग विशेषज्ञों, डेटा विश्लेषकों और डेटा वैज्ञानिकों सहित तकनीकी नौकरियों में 2028 तक 30 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होने की उम्मीद है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मांग को पूरा करने और एनईपी 2020 की सिफारिशों को लागू करने के लिए, आईआईटी गुवाहाटी संपूर्ण ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है।

Exit mobile version