Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ज़िले के विवादित ITM इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग और पिटाई के बाद भड़के छात्र, हंगामा, पुलिस जुटी मैनेजमेंट को बचाने में

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय जिले की सबसे बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। लंबे समय से जिले के बदनाम चेहरी स्थित आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज में छात्रों के साथ रैगिंग और मार-पिटाई हो रही है। परसों कालेज के सीनियर्स छात्रों ने जूनियर्स की पिटाई की, जब इसकी शिकायत कालेज मैनेजमेंट के पास पहुंची तो कोई कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे भड़के छात्रों ने आज सुबह पहले कालेज गेट के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कालेज मैनेजमेंट को बचाने का काला खेल शुरु कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ज़िले के विवादित ITM इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग और पिटाई के बाद भड़के छात्र, हंगामा, पुलिस जुटी मैनेजमेंट को बचाने में

महराजगंज: भले देश भर में रैगिंग पर प्रतिबंध हो लेकिन इसका कोई असर महराजगंज जिले के आईटीएम कालेज पर नहीं है। वजह साफ है जिला प्रशासन का हर बार की तरह कालेज प्रशासन को मौन समर्थन। जब भी बवाल होता है तो जिले का पुलिस प्रशासन आईटीएम के पक्ष खड़ा दिखायी देता है। 

यह भी पढ़ेंः दो साल से होती रही रैगिंग लेकिन सोया रहा जिला प्रशासन और खुफिया तंत्र? ITM महराजगंज के प्रबंध तंत्र को किस स्वार्थ में बचाते रहे अफसर?

लंबे समय से जिले के बदनाम चेहरी स्थित आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज में छात्रों के साथ रैगिंग और मार-पिटाई हो रही है। कल कालेज के सीनियर्स छात्रों ने जूनियर्स की पिटाई की, जब इसकी शिकायत कालेज मैनेजमेंट के पास पहुंची तो कोई कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे भड़के छात्रों ने आज सुबह पहले कालेज गेट के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज के बदनाम केएमसी हॉस्पिटल में महिला मरीज की मौत, भारी हंगामा 

मौके पर पहुंची पुलिस ने कालेज मैनेजमेंट को बचाने का काला खेल शुरु कर दिया है। जिससे छात्रों में और ज्यादा गुस्सा भड़क रहा है। प्रशासन ने यदि इसी तरह नादानी जारी रखी तो आने वाले दिनों में छात्रों का गुस्सा बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज आईटीएम में बवाल, तोड़फोड़.. छात्रों की पिटाई.. पुलिस ने कालेज प्रबंधन के आगे टेके घुटने

इधर घटना के भंडाफोड़ के बाद बैकफुट पर आये कालेज के प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने डाइनामाइट न्यूज़ को दिये इंटरव्यू में कहा कि मैं बच्चों को आश्वस्त करना चाहता हूूं कि आगे से कोई रैगिंग नहीं होने दी जायेगी। 

Exit mobile version