Site icon Hindi Dynamite News

Stree 2: तीनों खान’ को पछाड़कर ‘ स्त्री 2’ ने रचा इतिहास, जानिये कितनी की कमाई

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' ने अपने रिलीज के 39वें दिन धमाकेदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने इतिहास भी रच दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Stree 2: तीनों खान’ को पछाड़कर ‘ स्त्री 2’ ने रचा इतिहास, जानिये कितनी की कमाई

मुंबई: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' कमाई के मामले में एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की दमदार स्टोरी और शानदार एक्टिंग ने इसे सफलता के उस शिखर पर पहुंचा दिया, जहां आज तक कोई और दूसरी भारतीय फिल्म नहीं पहुंच पाई थी।

दरअसल, रिलीज के 39वें दिन इस फिल्म ने रविवार को 4.85 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

इसी के साथ 'स्त्री 2' 600 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है। इतना ही नहीं, 'स्त्री 2' ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर करीब 847 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

श्रद्धा ने यूं किया सेलिब्रेट
 'स्त्री 2' की अपार सफलता को श्रद्धा कपूर ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। श्रद्धा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ केक काटते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जश्न का माहौल, मेरे जीवन की सबसे इंस्पायरिंग और वंडरफुल स्त्री के साथ, मेरी मैजिक गर्ल्स।"

'जवान' को छोड़ा पीछे
बॉक्स ऑफिस पर यूं तो शाहरुख, सलमान और आमिर का जलवा देखने को मिलता है, लेकिन ये तीनों खान्स भी अब तक इस आंकडे को नहीं छू सके हैं। 'स्त्री 2' से पहले हिन्दी में सर्वाधिक कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर सितंबर, 2023 को रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 582 करोड़ की कमाई की थी।

देशभर में ‘स्त्री 2’का कलेक्शन (रुपये में)

पहला वीकेंड – 307.80 करोड़
दूसरा वीकेंड – 145.80 करोड़
तीसरा वीकेंड – 72.83 करोड़
चौथा वीकेंड -37.75 करोड़
पांचवां वीकेंड – 25.72 करोड़
छठवां वीकेंड – 14.32 करोड़
टोटल कमाई : 604.22 करोड़

Exit mobile version