Site icon Hindi Dynamite News

Sports: वर्ल्ड कप-2019 के दौरान धोनी को लेकर युवराज सिंह ने कही ये बात..

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उस वक्त को याद किया है जब उन्हें पता चला था कि वह वर्ल्ड कप-2019 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। साथ ही धोनी के बार में भी कई बाते कही हैं। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports: वर्ल्ड कप-2019 के दौरान धोनी को लेकर युवराज सिंह ने कही ये बात..

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उस वक्त को याद किया है जब उन्हें पता चला था कि वह वर्ल्ड कप-2019 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को उम्र में धोखाधड़ी पड़ेगा महंगा, लगेगा इतने साल का बैन

युवराज ने कहा है कि, 'मैंने जब वापसी की तो विराट कोहली ने मेरा समर्थन किया। अगर वह मेरा साथ नहीं देते तो मैं वापसी नहीं कर पाता, लेकिन वो महेंद्र सिंह धोनी थे जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप को लेकर मेरे सामने सच रखा। 

यह भी पढ़ें: धोनी के अंतिम मैच को लेकर आशीष नेहरा का खुलासा, कहा-धोनी अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेलेंगे क्योंकि..

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को आमतौर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आलोचक माना जाता है लेकिन युवराज का अब कहना है कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को धोनी ने ही उन्हें सही मायनों में वास्तविकता का अहसास कराया था।

यह भी पढ़ेंः संगकारा ने खोला रहस्य, आईसीसी चेयरमैन पद के लिए गांगुली का क्यों किया समर्थन

युवराज ने बताया कि किस तरह वेस्टइंडीज दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद 2017 में उन्हें वनडे टीम से बाहर रखा गया था तब धोनी ने उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर को लेकर वास्तविकता से परिचित कराया था। इस दौरे से पहले 2017 में आईसीसी चैपियंस ट्राफी में उन्होंने चार पारियों में महज 105 रन बनाए थे।

Exit mobile version