चंडीगढ़: गत उपविजेता चंडीगढ़ के करणदीप कोचर ने गुरूवार को पहले राउंड में सात अंडर-65 का जबरदस्त कार्ड खेलकर डेढ़ करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में एक शॉट की बढ़त बना ली।
World Youth Chess Championship: U-18 में प्राग्ना ने जीता गोल्ड मेडल, भारत के हिस्से 7 पदक
चंडीगढ़ के प्रो अजितेश संधू, महू के ओम प्रकाश चौहान और दिल्ली के हिम्मत सिंह रॉय छह अंडर 66 के कार्ड के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट के मेजबान और लीजेंड गोल्फर जीव मिल्खा सिंह पार 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त 37वें स्थान पर हैं। (वार्ता)