Sports Buzz: जोकोविच ने कोरोना के अनिवार्य टीके का किया विरोध

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने टेनिस सत्र फिर से शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों के लिए कोरोना टीका अनिवार्य करने का विरोध किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2020, 3:55 PM IST

बेलग्राद: विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने टेनिस सत्र फिर से शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों के लिए कोरोना टीका अनिवार्य करने का विरोध किया है।

जोकोविच ने साथी सर्बियाई एथलीटों के साथ लाइव फेसबुक चैट में कहा, “यह बड़ी असमंजस की स्थिति होगी यदि टेनिस सत्र फिर से शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को कहा जाए कि उन्हें कोर्ट में उतरने से पूर्व कोरोना टीका करवाना होगा। व्यक्तिगत रूप से मैं ऐसे किसी टीके का विरोधी हूं और मैं नहीं चाहता कि यात्रा करने से पूर्व किसी को ऐसा टीका लगाने के लिए मजबूर किया जाए। (वार्ता)

Published : 
  • 20 April 2020, 3:55 PM IST