Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डा पर यात्रियों का करना पड़ा लंबा इंतजार

बेंगलुरु जाने वाले स्पाइसजेट विमान के यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे के ‘एयरोब्रिज’ पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि विमानन कंपनी ने कहा कि मौसम की गड़बड़ी के कारण उड़ान में देरी हुई जिससे चालक दल के सदस्यों की ड्यूटी की समय सीमा अधिक हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2023, 1:21 PM IST

मुंबई: बेंगलुरु जाने वाले स्पाइसजेट विमान के यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे के ‘एयरोब्रिज’ पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि विमानन कंपनी ने कहा कि मौसम की गड़बड़ी के कारण उड़ान में देरी हुई जिससे चालक दल के सदस्यों की ड्यूटी की समय सीमा अधिक हो गई।

विमान के एक यात्री ने ‘एयरोब्रिज’ पर इंतजार कर रहे कई सह-यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में कुछ यात्रियों को पानी मांगते हुए सुना जा सकता है।

यह घटना स्पाइसजेट की दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान एसजी 8133 के यात्रियों के साथ हुई।

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दूसरी आने वाली उड़ान से चालक दल की व्यवस्था की गई। बयान के अनुसार चूंकि यात्रियों ने सुरक्षा जांच पूरी कर ली थी इसलिए उनसे ‘एयरोब्रिज’ पर इंतजार करने का अनुरोध किया गया।

‘एयरोब्रिज’ हवाई अड्डा के टर्मिनल से विमान को जोड़ने वाले पुल की तरह काम करते हैं।

Published : 
  • 12 January 2023, 1:21 PM IST