Site icon Hindi Dynamite News

निजी कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में 54 और इंटरनेट उपग्रह प्रेक्षपित किए

अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने 54 और स्टारलिंक इंटरनेरट उपग्रहों को अंतरिक्ष कक्षा में सफलतापूर्वक प्रेक्षपित किया है पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निजी कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में 54 और इंटरनेट उपग्रह प्रेक्षपित किए

लॉस एजेंलिस: अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने 54 और स्टारलिंक इंटरनेरट उपग्रहों को अंतरिक्ष कक्षा में सफलतापूर्वक प्रेक्षपित किया है।

यह भी पढ़ें: एस्टेरॉयड से टकराया नासा का स्पेसक्राफ्ट, मिशन सफल

फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 से गुरुवार को सुबह दस बजकर 50 मिनट पर एक फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा यह उपग्रह भेजे गए। फाल्कन 9 के लिए यह दसवीं उड़ान थी।

यह भी पढ़ें: नासा के टेलीस्कोप ने टारेंटयुला नेबुला की ली तस्वीर, जानिये क्या है टारेंटयुला नेबुला

स्पेसएक्स के अनुसार स्टारलिंक उन स्थानों पर तेज गति से ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाएगा जहां पहुंच अविश्वसनीय, महंगी या पूरी तरह से अनुपलब्ध है। (वार्ता)

Exit mobile version