सोनभद्र: डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद में दिए गए बयान पर सियासी बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। देश के कई राज्यों में इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।
इसे लेकर सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर समाजवादी PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) पर चर्चा की। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. आंबेडकर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।
बाबा साहब के योगदान को किया याद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम में बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान और समानता के अधिकार पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि बाबा साहब के कारण ही समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार मिले, जिससे आज हम एक साथ रह रहे हैं और हर वर्ग को चुनाव लड़ने और नौकरी पाने का हक मिला है।
भाजपा सरकार पर आरोप
समाजवादी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बाबा साहब के संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है। जिला महासचिव प्रमोद यादव ने कहा कि प्रभुत्ववादी ताकतें समय-समय पर बाबा साहब का अपमान करती हैं और उनके विचारों को कमजोर करने का प्रयास करती हैं।
घर-घर PDA पर्चा पहुंचाने का आह्वान
प्रमोद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ और सेक्टर पर जाकर PDA पर चर्चा करेंगे और घर-घर पर्चा पहुंचाएंगे। यह अभियान समाज को जागरूक करने और एकजुट करने के उद्देश्य से चलाया जाएगा।
आरक्षण बचाने और एकजुटता पर जोर
कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी ने आरक्षण को बचाने और सुनहरे भविष्य के लिए एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शोषणकारी और नकारात्मक प्रभुत्ववाद पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन भाजपा सरकार उनके योगदान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
समाज को जागरूक करने का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और PDA अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।

