Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज जेल में बंद MLA इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज किए तीन और मामले, गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी कि मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इरफान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत तीन नये मामले दर्ज किये गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज जेल में बंद MLA इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज किए तीन और मामले, गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई

कानपुर: महराजगंज जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी कि मुश्किलें बढ़ गई हैं। कानपुर पुलिस द्वारा इरफान सोलंकी के खिलाफ तीन नये मामले दर्ज किये हैं। सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा सोलंकी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE, देखिये महराजगंज जेल में पति से मुलाकात के बाद क्या बोलीं

जानकारी के मुताबिक इरफान के खिलाफ पुलिस ने रंगदारी, जमीन कब्जे और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के मामले में ये नये केस दर्ज किये हैं। इसके साथ ही इरफान पर दर्ज मुकदमों की संख्या बढ़कर कुल 8 हो गई है। पिछले डेढ़ महीने में इरफान पर यह पांचवां केस दर्ज हुआ है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिला जेल में बंद विधायक इरफान सोंलकी से मिलने पहुंचा परिवार, देखिये मुलाकात का खास वीडियो

पुलिस द्वारा दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में इरफान सोलंकी के गैंग में उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इसराइल आटेवाला और मो. शरीफ शामिल दर्शाए गए हैं। इन सभी पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। 

यह भी पढ़ें: देखिये खास VIDEO सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर: सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज जिला जेल में किया गया शिफ्ट

प्लॉट में आगजनी करने, फर्जी आधार कार्ड से हवाई सफर और बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान के परिवार को भारतीय होने का प्रमाणपत्र देने के मामले में सपा विधायक दो दिसंबर से जेल में बंद है। सोलंकी पहले कानपुर जिला जेल और अब महराजगंज जिला जेल में बंद हैं।

बता दें कि इरफान सोलंकी को 21 दिसंबर को कानपुर से महराजगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया। जेल में शिफ्ट होने के अगले दिन शु्क्रवार को उनकी पत्नी और भाई ने इरफान से मुलाकात की। इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात की थी और उन्हें बेकसूर बताया था। 

Exit mobile version