Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ एलडीए क्लर्क को दबोचा

एंटी करप्शन की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एलडीए के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ एलडीए क्लर्क को दबोचा

लखनऊ: एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार दोपहर एलडीए के क्लर्क अनिल कपूर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एलडीए द्वारा आवंटित प्लॉट की रजिस्ट्री कराए जाने के एवज में क्लर्क रिश्वत ले रहा था। 

यह भी पढ़ें: विधानसभा के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास.. कुएं में मिला था बेटे का शव

लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी मेंदीलाल की शिकायत पर एंटी करप्शन ने इसे दबोचा है।  आरोपी को गाजीपुर थाने में दाखिल करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया  गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में नए साल पर 90 से अधिक IAS अफसरों को पदोन्नति की मिलेगी सौगात

पीड़ित मेंदीलाल का कहना है कि उन्हें लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गोमतीनगर के नेहरू इन्क्लेव में प्लॉट आवंटित हुआ है। वह प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए की बार एलडीए के चक्कर काटे लेकिन यहां के क्लर्क अनिल कपूर बिना घूस लिये यह काम करने को तैयार नहीं थे। अनिल ने उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। 

Exit mobile version