Site icon Hindi Dynamite News

Railway Jobs: दक्षिण रेलवे दे रहा है युवाओं को ये खास मौका, आयोजित करेगा रोज़गार मेला

दक्षिण रेलवे शनिवार को यहां रोजगार मेला (भर्ती अभियान) कार्यक्रम आयोजित करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Railway Jobs: दक्षिण रेलवे दे रहा है युवाओं को ये खास मौका, आयोजित करेगा रोज़गार मेला

तिरुवनंतपुरम: दक्षिण रेलवे शनिवार को यहां रोजगार मेला (भर्ती अभियान) कार्यक्रम आयोजित करेगा।एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान (रोजगार मेला) का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा योजना मई में नए पंजीकरण बढ़े

समारोह के दौरान पूरे देश में 75 हजार नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन लोगों को भी संबोधित भी करेंगे।केंद्रीय विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें: एक हजार इंजीनियरों को यहां मि्लेगा रोजगार, जानिये पूरी डिटेल

इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न संगठनों, विभागों जैसे रेलवे, इंडिया पोस्ट, सीआरपीएफ, बीएसएफ, ईएसआईसी, आदि में विभिन्न स्तरों पर भर्ती किए जाने वाले नए रंगरूटों को नियुक्ति/प्रस्ताव पत्र जारी किए जाएंगे। (वार्ता)

Exit mobile version