Site icon Hindi Dynamite News

Sourav Ganguly Car Accident: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

किक्रेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की कार हादसे का शिकार हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sourav Ganguly Car Accident: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार का गुरुवार को दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। सौरव गांगुली के साथ ये रोड एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब वे बर्धमान जा रहे थे। हालांकि इस हादसे में "दादा" बाल-बाल बचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सौरव गांगुली की कार को मामूली क्षति पहुंची है।

जानकारी के अनुसार सौरव गांगुली गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे। राज्य के कई अन्य इलाकों की तरह उस समय दंतनपुर में भी बारिश हो रही थी। इस बीच, सौरव की रेंज रोवर सामान्य गति से चल रही थी। अचानक एक लॉरी आई और पूर्व कैप्टन के काफिले को टक्कर मारने की कोशिश की और इसी कारण काफिले के वाहन ने नियंत्रण खो दिया।

हालांकि सौरव गांगुली की कार के ड्राइवर ने स्थिति को तुरंत संभालने के लिए तेजी से ब्रेक लगा दिए। परिणामस्वरूप, उसके पीछे काफिले में शामिल वाहन एक-एक करके टकराने लगे। सौरव के पीछे वाली कार ने भी उनकी रेंज रोवर को टक्कर मार दी। 

हालांकि, वाहन की गति अधिक होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, बताया गया है कि काफिले में शामिल दो वाहनों को मामूली क्षति पहुंची है। इस दुर्घटना के बाद सौरव को एक्सप्रेसवे के किनारे करीब 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।

हादसे से सुरक्षित बचने के बाद सौरव गांगुली बर्दवान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने बर्दवान स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक अन्य समारोह में भी भाग लिया।

 

Exit mobile version