जल्द विकसित करेंगे नये रणनीतिक हथियार: किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि जब तक अमेरिका प्योंगयांग के प्रति अपनी शत्रुतापूर्ण नीति को नहीं छोड़ेगा तब तक वह रणनीतिक हथियार विकसित करना जारी रखेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2020, 11:09 AM IST

सोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि जब तक अमेरिका प्योंगयांग के प्रति अपनी शत्रुतापूर्ण नीति को नहीं छोड़ेगा तब तक वह रणनीतिक हथियार विकसित करना जारी रखेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन  ने बुधवार को कोरिया की वर्कर्स पार्टी की केन्द्रीय समिति के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। उत्तर कोरिया के नेता ने निकट भविष्य में नयी रणनीतिक हथियार प्रणाली विकसित करने की बात कही है।

दक्षिण कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी योनहाप ने उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के हवाले से बताया कि  किम जोंग उन  ने अपने संबोधन में रणनीतिक हथियारों के विकास कार्यक्रम को जारी रखने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम अमेरिका के रवैये पर निर्भर करेगा।

 किम जोंग उन ने कहा, “दुनिया निकट भविष्य में उत्तर कोरिया के नए रणनीतिक हथियारों की साक्षी बनेगी।”(वार्ता) 

Published : 
  • 1 January 2020, 11:09 AM IST