Site icon Hindi Dynamite News

सोनिया और राहुल गांधी ने गोरखपुर में बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोरखपुर अस्पताल में 30 बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनिया और राहुल गांधी ने गोरखपुर में बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोरखपुर अस्पताल में 30 बच्चों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें इस भयावह त्रसदी से बडा दुख हुआ है, और उन्हें उन बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही और ढीठ आचरण के शिकार बन गए।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने कहा- गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौतों का कारण आक्सीजन की कमी नही

वहीं सोनिया गांधी ने यूपी सरकार से इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने और दोषियों पर मामला दर्ज करने की अपील की। साथ ही सोनिया ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से पीड़त परिजनों के परिवारों को राहत प्रदान करने का भी आह्वान किया। 

यह भी पढ़ें: मौत के तांडव से महज दो दिन पहले योगी ने किया था गोरखपुर मेडिकल कालेज का दौरा

इसके साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को इसका जिम्मेदार बताया हैं। वहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस भयावह त्रसदी से बडा दुख हुआ है। मेरी संवेदना ऐसे बच्चों के परिवारों के साथ है। 

Exit mobile version