Site icon Hindi Dynamite News

Congress Chintan Shivir: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोलीं सोनिया गांधी- नफरत फैलाकर अल्पसंख्यकों को दबा रही सरकार

उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक बार फिर संगठन को मजबूत करने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं से की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Congress Chintan Shivir: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोलीं सोनिया गांधी- नफरत फैलाकर अल्पसंख्यकों को दबा रही सरकार

उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार से कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर शुरू हो गया है। पांच सितारा होटल ताज अरावली में 15 मई तक चलने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक बार फिर संगठन को मजबूत करने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं से की है। उन्होंने कहा कि हाल में मिली नाकामयाबियों से हम बेखबर नहीं हैं। इस मौके पर सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार नफरत फैलाकर अल्पसंख्यकों को दबा रही है।

सोनिया गांधी ने कहा कि हर बार हमारे संगठन ने असरदार प्रतिक्रिया दर्शायी हैं। असाधारण परिस्थितियों का मुकाबला असाधारण तरीके से किया जा सकता है। इस बात के प्रति मैं पूरी तरह सचेत हूं।

हर संगठन को न केवल जीवित रहने के लिए बल्कि बढ़ने के लिए समय-समय पर अपने अंदर परिवर्तन लाने होते हैं। हमें सुधारों की सख्त जरुरत है। रणनीति में बदलाव, रोजाना काम करने में परिवर्तन ये सब बुनियादी मुद्दा है।

देश की जनता को एक बार फिर से कांग्रेस से बड़ी उम्मीद है। और हमें उनको पूरा करके दिखाना होगा। सोनिया गांधी ने इस दौरान मोदी सरकार  पर भी तीखा हमसा बोलते हुए कहा कि आज मुस्लिमों पर देश भर में अत्याचार हो रहे है।

सोनिया गांधी ने कहा सरकार की नाकामियों की वजह से देश में आज कमजोर वर्ग के लोग उत्पीड़न का शिकार हो रहें है। खासतौर पर दलितों को सजा दी जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा संकल्प शिविर में परिवारवाद एवं संगठनात्मक ढांचा सहित छह से अधिक विषयों पर गहन चिंतन मनन किया जाएगा। इस शिविर में कांग्रेस के लगभग 430 नेता व पदाधिकारी देशभर से उदयपुर पहुंचे हैं। राहुल गांधी 74 नेताओं के साथ मेवाड एक्सप्रेस ट्रेन से उदयपुर पहुंचे। 

Exit mobile version