Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी घायल, कान से खून का रिसाव जारी, रेफर

चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव में रेलवे ट्रैकS पर बकरी चलाने के दौरान एक किशोरी मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन की धक्के से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी घायल, कान से खून का रिसाव जारी, रेफर

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव में रेलवे ट्रैक  पर बकरी चलाने के दौरान एक किशोरी मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन की धक्के से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन फानन में चोपन सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉ मनोज ने किशोरी का प्राथमिक उपचार किया और ब्लड न रुकने की वजह से जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए घायल किशोरी को रेफर कर दिया।

परिजनों की माने तो घर से कुछ दूरी पर ही खुशबू (17) पुत्री बटेश्वर निवासी पटवध रोज की भांति बकरी चराने रेलवे ट्रेक की तरफ गई थी। बकरी रेलवे ट्रेक पर खड़ी थी इस दौरान किशोरी रेलवे ट्रेक से ही बकरी को हटाने का प्रयास कर रही थी। तभी अचानक मालगाड़ी ट्रेन आ गई और किशोरी को चपेट में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गनीमत रही कि किशोरी ट्रैक पर न गिर कर कुछ दूरी पर गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और आरपीएफ द्वारा घायल किशोरी को चोपन सीएचसी सेंटर पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक इलाज़ कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर मनोज की माने तो किशोरी के सिर और कान में चोट आई है और कान से खून का निकलना जारी है इसलिए किशोरी को हायर सेंटर जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version